28.11.16

I wish raindrops on my face


The pool I carry is already full
And water just keeps spilling over 
But my clothes are at a safe distance 
As raindrops fall 
And run into the concrete 
Like a familiar scene 
Under the yellow streetlights,
From my living room window 
I imagine 
The rain outside
Is sterile
As I only look at it

A dull ache pulls me towards the floor
And eats up all my strength
And my feet get cold
I wait for my body’s cyclical shedding of layers within
I could never adjust
My ears still lose their sharpness
I hear dull voices
Just like that time
When I could only hear
But could not see
Anything

I am aware of the raindrops on the ceiling
Above the white walls
And that monotone of Ms Godbole
As she scribbles derivatives on the white board
In her beautiful handwriting
Are you alright? She asks I think, 
I wish someone would carry me outside
But some four people will have to move
Before I can get out of my row
And throw some water on my face
And I would come out from the blackout 
Just for a second 
Lucid
Outside that aseptic math classroom

With my head on concrete
Water running down my chest
And my wet hair 
Sticking to my forehead and ears
Under the pelting rain
The first thing I would see and hear
Is the wind in the trees
And I would know then
The smell of rain

13.11.16

बस यूँ ही

कोई ऐसी रात
जब दिन बहुत दूर लगे
और तुम्हारी उँगुली के नीचे
मेरा हाथ हो
तो उसपे लिख देना
कुछ ऐसा
जो कहने की ज़रूरत ना हो
फ़ुर्सत में ही
जो कभी तो होगी

कहते हैं वो की
पतझड़ में किसने घोंसले बनायें
इधर उधर बिखरे पत्तों को बटोर
किताबों में रख लेने से थोड़े ही घर बसतें हैं
पर यहाँ तो ना दीवारें ना चौखट
बस एक हथेली
पर बनाया हुआ घेरा
बार बार वहीं पर मना लेंगे
आधी सी कार्तिक की शाम
बस यूँ ही

8.11.16

Sheher



कुछ नही होता शहर बदलने से
माँ कहा करती थीं
शहर बदलने से लोगों की तासीर नही बदल जाती

वो होता है ना ऐसे
जब चन्द किलोमेटेर दूर ही
ऐसा लगता है की शहर बदल गया


तुम और मैं थोड़ा सा चलें
और पहुच जायें किसी दूसरे शहर
जहाँ हम अजनबी
और हमारी किसी से जान पहचान ना हो

क्यूंकी मुझे पता है क्या होता है शहर बदलने से
जैसे धूप पड़ने से चेहरे का रंग बदल जाता है
या जैसे पानी में जाने से त्वचा गल जाती है

शहर बदलने से सतह के नीचे का आदमी
अपने आप ही उपर आ जाता है
वो होता है ना ऐसे

जब चन्द किलोमेटेर दूर ही
ऐसा लगता है की शहर बदल गया
दूरी का मेहेz एहसास ही होने से

बदलता कुछ नहीं
माँ सही ही कहती थीं
पर सतह पर आता है कोई और

और हम मिलतें हैं
उन्ही परतों से
जब हमें लगता है की शहर बदल गया